सड़क किनारे हेड कांस्टेबल का मिला शव, मचा हड़कंप…

उप्र: कौशांबी जिले में तैनात एक हेड कांस्टेबल का शव सड़क किनारे मिला

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 12:33 PM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 01:22 PM IST

Education Department blacklisted AISECT

कौशांबी ।  उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र स्थित जिला पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के पास सड़क किनारे शुक्रवार को एक हेड कांस्टेबल का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना अंतर्गत उदहिन बाजार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राम नयन यादव (53) का शव सुबह पुलिस लाइन के मुख्य द्वार के पास सड़क किनारे मिला है।

यह भी पढ़े : BSF Constable Recruitment 2023: भारतीय सेना में कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, मिलेगी आकर्षक सैलरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

उन्होंने बताया कि मृतक जौनपुर जनपद के रामपुर सदर थाना अंतर्गत खालिसहा गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : सर्दी-बुखार को न करें नजरअंदाज, कोरोना के बाद जान ले रहा H3N2 वायरस, अब तक 6 की मौत