UP Crime News: बहन के प्रेमी ने युवक का किया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, इस बात को लेकर जताया था विरोध

UP Crime News: बहन के प्रेमी ने युवक का किया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, इस बात को लेकर जताया था विरोध

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 07:48 PM IST

Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

गाजियाबाद: UP Crime News उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई है। आरोप है कि सुनील यादव के संबंध पीयूष की बहन से थे जिसका पीयूष विरोध करता था। इसी बात को लेकर सुनील ने पीयूष के चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी।

UP Crime News पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंदग्राम क्षेत्र में शनिवार रात पुराने बस अड्डे के पास सुनील यादव नामक एक युवक ने अपनी प्रेमिका के भाई पीयूष (24) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि सुनील यादव का पीयूष की 21 वर्षीय बहन के साथ संबंध थे जिसका पीयूष ने कई बार विरोध किया था। पुलिस ने यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-