Kanpur News: सड़क उखड़ते ही महापौर का फूटा गुस्सा, हथौड़ा लेकर खुद पहुंचीं सड़क पर, PWD अधिकारियों को लगाई फटकार

सड़क उखड़ते ही महापौर का फूटा गुस्सा, हथौड़ा लेकर खुद पहुंचीं सड़क पर, The mayor became furious as the road was uprooted and reached the road herself with a hammer

Kanpur News: सड़क उखड़ते ही महापौर का फूटा गुस्सा, हथौड़ा लेकर खुद पहुंचीं सड़क पर, PWD अधिकारियों को लगाई फटकार

Kanpur News. Image Source- Viral Video Grab

Modified Date: November 7, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: November 6, 2025 8:10 pm IST

कानपुर। Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में घटिया सड़क निर्माण को लेकर महापौर प्रमिला पांडे का गुस्सा फूट पड़ा। जनता की शिकायत के बाद उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की और PWD विभाग की पोल खोल दी।

दरअसल, संगीत टॉकीज से चंद्रिका देवी चौराहे के बीच हाल ही में सड़क का पैच वर्क किया गया था। लेकिन सिर्फ एक दिन बाद ही सड़क की परत उखड़ने लगी, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई। इसी शिकायत पर महापौर मौके पर पहुंचीं और हथौड़ा उठाकर खुद सड़क पर मारना शुरू कर दिया। जैसे ही सड़क की ऊपरी परत आसानी से उखड़ गई, महापौर का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और फोन पर संबंधित PWD अधिकारी को जमकर डांट लगाई।

महापौर ने कहा कि “शहर में घटिया काम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के पैसों से मजाक नहीं किया जा सकता।” उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर आगे से इस तरह का घटिया काम पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।