Kanpur News. Image Source- Viral Video Grab
कानपुर। Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में घटिया सड़क निर्माण को लेकर महापौर प्रमिला पांडे का गुस्सा फूट पड़ा। जनता की शिकायत के बाद उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की और PWD विभाग की पोल खोल दी।
दरअसल, संगीत टॉकीज से चंद्रिका देवी चौराहे के बीच हाल ही में सड़क का पैच वर्क किया गया था। लेकिन सिर्फ एक दिन बाद ही सड़क की परत उखड़ने लगी, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई। इसी शिकायत पर महापौर मौके पर पहुंचीं और हथौड़ा उठाकर खुद सड़क पर मारना शुरू कर दिया। जैसे ही सड़क की ऊपरी परत आसानी से उखड़ गई, महापौर का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और फोन पर संबंधित PWD अधिकारी को जमकर डांट लगाई।
महापौर ने कहा कि “शहर में घटिया काम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के पैसों से मजाक नहीं किया जा सकता।” उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर आगे से इस तरह का घटिया काम पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर
गुस्साई महापौर ने सड़क पर चलाया हथोड़ा
PWD विभाग की खुली पोल।
एक दिन बाद ही उखड़ने लगी सड़क।
जनता की शिकायत पर महापौर प्रमिला पांडे ने जांची सड़क।
संगीत टॉकीज से चंद्रिका देवी चौराहे पर किया गया था पैच वर्क।
महापौर ने फोन पर लगाई अधिकारी को फटकार। pic.twitter.com/fPSVuTyTNN— journalist Deepak singh (@DeepakS59723897) November 6, 2025