Gorakhpur News: छात्र की पहले रॉड से की पिटाई, फिर जमीन पर चटवाया थूक, साथी छात्रों ने 8वीं के छात्र को बंधक बनाकर की बर्बरता

Gorakhpur News: छात्र की पहले रॉड से की पिटाई, फिर जमीन पर चटवाया थूक, साथी छात्रों ने 8वीं के छात्र को बंधक बनाकर की बर्बरता

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 10:23 PM IST

Gorakhpur News | Photo Credit: IBC24

गोरखपुर: Gorakhpur News गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में आठवीं कक्षा के एक छात्र को उसके सहपाठियों ने कथित तौर पर लोहे की रॉड पाइप से पीटा और थूक चाटने पर मजबूर किया। पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि 26 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो बुधवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस के अनुसार, पीड़ित और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी।

Read More: Rahul Gandhi Press Conference Today: ‘निर्वाचन आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी, ऐसा पुख्ता सबूत है’ राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बातें

Gorakhpur News अपनी शिकायत में पीड़ित की मां ने दावा किया कि स्कूल के समय के बाद उसके 14 वर्षीय बेटे को खुटवा में एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उस पर लोहे की से हमला किया गया और उसे अपमानित किया गया। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया गया, ‘आरोपियों ने छात्र को थूक कर चाटने पर मजबूर किया और किसी को बताने पर सार्वजनिक रूप से गोली मारने की धमकी दी। इस घटना से मेरा बेटा डर गया है और उसने तब से खुद को घर के अंदर बंद कर लिया है।’

Read More: Apple iPhone 17 Series: अब इंतजार हुआ खत्म, iPhone 17 सीरीज इस दिन मचाएगी धमाल 

आरोप है कि अभियुक्तों ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया। वीडियो में कथित तौर पर स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक लड़का पीड़ित को लोहे की रॉड से मारता और फिर उसे जमीन से थूक चाटने के लिए मजबूर करता दिख रहा है। चिलुआताल के थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि स्कूल में हुई छेड़छाड़ की घटना का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया था। वीडियो की जांच की जा रही है। उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’