14 वर्षीय छात्रा को दिल दे बैठा शिक्षक, लव लेटर लिख किया प्यार का इज़हार, कहा – अगर प्यार करती हो तो जरूर….

teacher gave heart to the 14-year-old girl student, expressed love by writing a love letter :पढ़ाने के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ करता था शिक्षक

  •  
  • Publish Date - January 7, 2023 / 02:07 PM IST,
    Updated On - January 7, 2023 / 07:53 PM IST

Teacher wrote love letter to student: कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 8वीं कक्षा की छात्रा को टीचर दिल दे बैठा। बता दें कि ये घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है। जहां प्राइमरी स्कूल के एक टीचर ने अपनी 14 वर्षीय छात्रा के प्यार में पड़ गया। इसके साथ ही अपने प्यार का इज़हार करने के लिए टीचर ने छात्र को एक लव लेटर लिखा जिसमे टीचर ने अपने दिल का हाल बया किया। जिसको पढ़कर छात्रा डर गई और इस बात की जानकरी अपने परिवार को दी।

यह भी पढ़े ; 12 साल के बच्चे को लगी हस्तमैथुन की लत, एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर में प्राइवेट पार्ट में फंस गया थर्मामीटर

पढ़ाने के बहाने छात्रा से छेड़छाड़ करता था शिक्षक’

Teacher wrote love letter to student: जानकारी के मुताबिक मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर प्राइमरी स्कूल के अध्यापक का दिल जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 8 की एक छात्रा पर आ गया। अध्यापक पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी करता था। इतना ही नहीं टीचर ने छात्रा को मिलने के लिए भी बुलाया और स्कूल में छुट्टी होने से पहले लव लेटर के जरिए छात्रा को अपने दिल की बात बताई। अपने टीचर की इस हरकत से छात्रा घबरा गई और उसने तुरंत इस बात की सूचना अपने घरवालों को दी।

यह भी पढ़े ; जोशीमठ का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

घर वालो को देता था ” जान से मारने की धमकी देता है।”

Teacher wrote love letter to student: बता दें कि पीड़िता 8वीं की छात्रा है। उसके पिता ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जाती है। वहां टीचर हरिओम सिंह उनकी बेटी पर बुरी नजर रखता है।​ अकेले में बेटी को मिलने के लिए बुलाता है। वह बेटी को धमकाता है। इसके चलते वह चुप रहती थी। इसके बाद जान परिजनों में टीचर के मोबाइल पर फोन किया। इस पर शिक्षक कहने लगा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। ज्यादा परेशान करोगे तो तुम और तुम्हारी बेटी को घर से उठवा लूंगा। फोन पर गालियां भी दीं। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फोन काट दिया। अब दूसरे नंबर से फोन करता है। जान से मारने की धमकी देता है।”

यह भी पढ़े :महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान मिलेगा वर्क फ्रॉम होम! समाज कल्याण बोर्ड ने सरकार को सौंपा झापन

यह लिखा है चिट्ठी में

Teacher wrote love letter to student: हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं। छुटि्टयों में तुम्हारी बहुत याद आया करेगी. हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे. अगर तुम्हें फोन मिले तो फोन कर लिया करना. छुटि्टयों से पहले एक बार हमसे मिलने जरूर आन. अगर प्यार करती हो तो जरूर आओगी. अगर हम तुम्हें आठ बजे बुलाए तो तुम स्कूल जल्दी आ सकती हो. अगर आ सको तो बता देना. और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं. तुम्हारे पास बैठकर, एक-दूसरे को अपना बनाकर, जीवन भर के लिए तुम्हारे होना चाहते हैं. हम तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे. पढ़कर फाड़ देना किसी को दिखाना मत।

यह भी पढ़े : कवर्धा में लोडिंग वाहन से टकराई बाइक। बादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत

शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Teacher wrote love letter to  student: गुरुवार को पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, तो परिजन उसे लेकर सदर कोतवाली पहुंचे। वहां कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को तहरीर लिखकर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं, बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।