Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Crime News/ Image Credit: IBC24
अयोध्या: Ayodhya Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के कोतवाली बीकापुर के पटेल नगर में 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव के 6 टुकड़े कर दिए। मृतक के भाई ने अपने चाचा पर समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोग फरार है।
Ayodhya Crime News: बताया जाता है कि, जमीनी रंजिश में 22 वर्षीय दिनेश वर्मा की हत्या कर दी गई। वह बीए फाइनल का छात्र भी था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि, मामला बीकापुर कोतवाली के पटेल नगर का है सुबह घर के बाहर छप्पर में सोते समय उसका शव मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई ने अपने चाचा समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें दो लोगो गिरफ्तार कर लिया है बाकी दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है।