Ayodhya Crime News: युवक की हत्या कर लाश को टुकड़ों में बांटा, मंजर देख कांप गई सभी की रूह

Ayodhya Crime News: अयोध्या जनपद के कोतवाली बीकापुर के पटेल नगर में 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

  • Reported By: Apurva Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 03:20 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 03:20 PM IST

Ayodhya Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अयोध्या जनपद के कोतवाली बीकापुर के पटेल नगर में 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
  • हत्या के बाद आरोपियों ने शव के 6 टुकड़े कर दिए।
  • मृतक के भाई ने अपने चाचा पर समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

अयोध्या: Ayodhya Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के कोतवाली बीकापुर के पटेल नगर में 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव के 6 टुकड़े कर दिए। मृतक के भाई ने अपने चाचा पर समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोग फरार है।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Release Date: फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे प्रभास, इस दिन रिलीज होगी फिल्म The Raja Saab 

इस वजह से वारदात को दिया गया अंजाम

Ayodhya Crime News:  बताया जाता है कि, जमीनी रंजिश में 22 वर्षीय दिनेश वर्मा की हत्या कर दी गई। वह बीए फाइनल का छात्र भी था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि, मामला बीकापुर कोतवाली के पटेल नगर का है सुबह घर के बाहर छप्पर में सोते समय उसका शव मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई ने अपने चाचा समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें दो लोगो गिरफ्तार कर लिया है बाकी दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है।