उत्तर प्रदेश में गोकशी के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गोकशी के तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 12:43 PM IST

कौशांबी (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिले में गोकशी की घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इनमें से दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है और मौके से भाग रहे तीसरे आरोपी को पुलिस टीम ने पीछा करके गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को करारी थाने को सूचना मिली कि तियरा जमालपुर गांव में गोकशी की घटना हुई है जिसमें गोवंश के अवशेष संदिग्ध अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना पर करारी थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अवशेषों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए।

उन्होंने बताया कि रविवार रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि गोकशी की इस घटना के आरोपी करारी थाना क्षेत्र के हिसामपुर नहर पुलिया के पास मौजूद हैं तथा फिर ऐसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना के आधार पर करारी व मंझनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंची। आरोपियों ने खुद को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर गोली चला दी ।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई गोलीबारी में बहादुरपुर गांव निवासी तुफैल अहमद और शरीफपुर गांव निवासी मुन्ना के पैर में गोली लगी। तीसरे आरोपी बहादुरपुर के नायब को पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया।

घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं. जफर गोला

गोला