गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार के पास सोमवार सुबह लोगों को लेकर एक शादी समारोह में जा रही एसयूवी की उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जनरथ बस से टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज का उत्तराखंड दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया प्रचार
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में तेजी से कम हो रहे कोरोना के आंकड़े, आज मिले 3945 नए कोरोना मरीज, 2 संक्रमितों की मौत
पुलिस ने बताया कि एसयूवी बड़हलगंज की ओर से आ रही थी और बस प्रयागराज से गोरखपुर जा रही थी। हाटा बाजार के पास बस ने एसयूवी को आगे से टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि मृतकों में दूल्हे के चाचा राम नारायण साहनी (50), विष्णु शर्मा (45) और विशाल मौर्य (17) शामिल हैं। वहीं संतोष मौर्य, बृजेश उर्फ भोला साहनी, अक्षयवर मौर्य और सर्वेश गुप्ता का इलाज चल रहा है।
गगहा थाने के प्रभारी निरीक्षक जयंत सिंह ने बताया कि सुबह घना कोहरा था और संभव है कि कम दृश्यता के कारण दुर्घटना हुई हो लेकिन जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी। उन्होंने बताया कि दोनो वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: सगी बुआ की हैवानियत, 8 वर्षीय भतीजी को कमरे में बंद कर गरम चिमटे से दागा, बच्ची के शरीर पर मिले चोट के कई निशान