बरेली में सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत

बरेली में सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

बरेली (उप्र) सात अगस्त (भाषा) बरेली जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई|

पुलिस के अनुसार यह हादसा देवरनिया थाना क्षेत्र के बरेली नैनीताल मार्ग पर हुआ । पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब एक युवक अपनी मां और बहन के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने जिले के क़स्बा भोजीपुरा जा रहे थे |

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के अन्तर्गत बरेली- नैनीताल मार्ग पर एक टैक्टर ट्राली सेमीखेडा जा रही थी। इसके पीछे आ रही मोटरसाइकिल टैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक व दोनों महिलाएं गम्भीर रुप से घायल हो गये।

दुर्घटना के बाद टैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची देवरनिया पुलिस ने तीनों घायलों को एसआरएमएस मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों मे चन्द्रमुखी (50), उनका पुत्र प्रताप (18), पुत्री संगीता (15) शामिल हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है ।

भाषा सं जफर पवनेश

पवनेश