सोनभद्र में मिट्टी का टीला ढहने से तीन की मौत,एक घायल

सोनभद्र में मिट्टी का टीला ढहने से तीन की मौत,एक घायल

  •  
  • Publish Date - February 10, 2024 / 10:48 PM IST,
    Updated On - February 10, 2024 / 10:48 PM IST

सोनभद्र (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) सोनभद्र जिले के अनपरा थाना इलाके में शनिवार को झींगुरदह हनुमान मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर मिट्टी निकालते समय एक टीला ढहने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित कुमार ने बताया कि झींगुरदह स्थित सफेद मिट्टी की पहाड़ी है जिसकी मिट्टी पुताई आदि कार्यों के लिए बहुत मुफीद है तथा दूर दूर से लोग वहां आते हैं और गृह कार्यों के लिए मिट्टी ले जाते हैं।

उन्‍होंने बताया कि ओबरा के बैरपुर टोला के कुछ लोग शनिवार को मिट्टी ले जाने के लिए आए थे और मिट्टी निकाल रहे थे उसी समय अचानक से मिट्टी की पहाड़ी ढह गयी और सभी उसमें दब गए ।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना में रामेश्वरी देवी (40), शिवकुमारी (35) और रामसूरत (40) की मौत हो गयी । गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना