अमेठी (उप्र)। अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह मऊ जिले से यह परिवार इलाज के लिए लखनऊ जा रहा था, तभी बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उचगाव गांव में उनके एसयूवी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीगसगढ़: पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, 55 प्रधान आरक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी…देखें
मृतकों की पहचान नूरजहां, रऊफ और कमाल के रूप में हुई है। पुलिस मृतकों की उम्र नहीं बता सकी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आधी रात को नई नवेली दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस, किया ये काम.. वायरल वीडियो से मचा बवाल