Jhansi Road Accident News: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार XUV

Jhansi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से

Edited By :  
Modified Date: June 12, 2025 / 10:53 AM IST
,
Published Date: June 12, 2025 10:51 am IST
Jhansi Road Accident News: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार XUV
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

झांसी: Jhansi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, सिद्धार्थनगर के निवासी शहाबुद्दीन अपने बेटे, बहू और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मोगरा जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: CG Corona Case: एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, यहां मिला कोविड का नया मरीज, मचा हड़कंप 

शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

Jhansi Road Accident News:  शादी समारोह में जानें के दौरान शहाबुद्दीन की XUV कार झांसी जिले के पूछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास कानपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय कार में 8 लोग सवार थे। इस भयानक हादसे में चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय आसमा, 14 वर्षीय मासूम उसना और कार चालक आमिर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Puri Jagannath Temple News: रथ यात्रा से पहले जगन्नाथ मंदिर के वरिष्ठ पुजारी की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप 

5 घायलों का इलाज जारी

Jhansi Road Accident News:  भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल पांचो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।