Jhansi Road Accident News: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार XUV
Jhansi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से
Road Accident In Punjab/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
झांसी: Jhansi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, सिद्धार्थनगर के निवासी शहाबुद्दीन अपने बेटे, बहू और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मोगरा जा रहे थे।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार
Jhansi Road Accident News: शादी समारोह में जानें के दौरान शहाबुद्दीन की XUV कार झांसी जिले के पूछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास कानपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय कार में 8 लोग सवार थे। इस भयानक हादसे में चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय आसमा, 14 वर्षीय मासूम उसना और कार चालक आमिर शामिल हैं।
5 घायलों का इलाज जारी
Jhansi Road Accident News: भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायल पांचो लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

Facebook



