पीओके पर संसद के संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है: नकवी

पीओके पर संसद के संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है: नकवी

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 06:24 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 06:24 PM IST

रामपुर, 26 अप्रैल (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि आजादी के ‘अमृत काल’ में संसद से 31 साल पहले पारित उस संकल्प को पूरा करने का वक्त आ गया है, जिसमें कहा गया था कि पीओके भारत का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराना है।

नकवी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘‘ इस्लाम को सुरक्षा कवच बना कर इन्सानियत को लहूलुहान करने वाले इन्सानियत और इस्लाम दोनों के दुश्मन हैं।’’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुल्क के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए देश के सौहार्द, एकता को मजबूत और महफूज़ रखना होगा।

उन्होंने कहा, ‘आज़ादी के अमृत काल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके)को भारत का हिस्सा बनाने के संसद के संकल्प को पूरा करने का वक़्त आ गया है। भारतीय संसद ने 22 फ़रवरी 1994 को सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया था कि पीओके भारत का हिस्सा है, इसे पाकिस्तान के अनधिकृत कब्जे से मुक्त कराना है। इसीलिये जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटें आरक्षित की गई हैं।’

नकवी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के दुष्प्रचार से सावधान रहने की जरूरत है।

भाषा हक पवनेश दिलीप

दिलीप