लखनऊ, 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बुधवार को अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने एक बयान में बताया कि उसकी आगरा इकाई ने दोनों आरोपियों को फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी चौराहे से मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे गिरफ्तार किया।
बयान के अनुसार उनकी पहचान फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के नगला चंदा निवासी प्रदीप कुमार और उसी थाना क्षेत्र के नगला गुढ़ा निवासी चंद्रवीर उर्फ छोटे के रूप में हुई है।
बयान के मुताबिक अधिकारियों ने उनके कब्जे से जाली अंकपत्र और नियुक्ति पत्र समेत 47 जाली दस्तावेज, दो मोबाइल फोन, दो फर्जी मुहरें, दो खाली चेक और 1030 रुपये नकद बरामद किये हैं।
एसटीएफ के अनुसार यह गिरोह ग्रामीण इलाकों में सक्रिय था और सीमा सुरक्षा बल जैसे अर्द्धसैनिक बलों एवं कांस्टेबल भर्ती में नौकरी चाहने वाले युवाओं को निशाना बनाता था। आरोपियों ने कथित तौर पर ऑनलाइन भर्ती परिणामों से सफल उम्मीदवारों का विवरण प्राप्त करके असली नियुक्ति पत्र डाउनलोड किये और फिर उन्हें संपादित करके नकली दस्तावेज तैयार किये।
एसटीएफ का कहना है कि इस काम में पूर्व सैनिक बृजभूषण सिंह के साथ-साथ सोनू और दशरथ सिंह नामक अन्य लोग भी शामिल हैं।
बयान के मुताबिक पकड़े गये आरोपी अभ्यर्थियों से धन ऐंठकर उन्हें वे जाली नियुक्ति पत्र सौंप देते थे और फिर लापता हो जाते थे। जब युवा भर्ती केंद्रों पर पहुंचते, तो उन्हें पता चलता था कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ फिरोजाबाद के नसीरपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
भाषा सलीम राजकुमार
राजकुमार