आगरा (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) आगरा में शनिवार को यमुना में स्नान के दौरान डूबने से दो भाइयों की मौत हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि इन दोनों की पहचान फिरोजाबाद जिले के नोसेरा गांव के आर्यन (17) और बंशी (18) के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि आर्यन और बंशी अपने चाचा राजेश (40) के साथ एक भंडारे में शामिल होने के लिए बटेश्वर मंदिर आये थे। वे पंचमुखी महादेव घाट पर यमुना में नहाने उतरे और इसी दौरान गहरे पानी में चले गये।
पुलिस के मुताबिक वहां मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह राजेश को बाहर निकाल लिया लेकिन दोनों भाई नदी में डूब गये।
उसने बताया कि बाद में उनके शव बरामद किये गये जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार