आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 10:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 28 जून (भाषा) सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में मंगलवार को अचानक हुई बारिश के दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मृत्यु हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी ने यहां बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र स्थित पूरे डिहवा गांव में मंगलवार दोपहर तीन बच्चे अपनी भैंस चरा रहे थे, उसी दौरान अचानक गरज चमक के साथ बारिश शुरु हो गई एवं आकाशीय बिजली गिरी जिससे ये तीनों बच्चे झुलस गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। उनके अनुसार इलाज के दौरान शत्रुघ्न (11) और अमित (13) की मृत्यु हो गई जबकि तीसरे बच्चे अहम (आठ) का इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

चौधरी ने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार