‘डिवाइडर’ से टकराई बेकाबू मोटरसाइकिल : दो युवकों की मौत

‘डिवाइडर’ से टकराई बेकाबू मोटरसाइकिल : दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 07:42 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 07:42 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र) 15 मई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बेकाबू होकर ‘डिवाइडर’ से जा टकराने से युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र के सुभाष नगर में तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार अनिल (24) एवं सूरज (26) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार