शाहजहांपुर (उप्र), 24 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खुटार पुलिस को सूचना मिली थी कि गौ तस्करों का एक समूह पशु वध के लिए बर्कलीगंज जा रहा है। द्विवेदी ने कहा कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो तस्करों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की।
द्विवेदी ने बताया कि मुठभेड़ में, दो आरोपियों भरे खान (45) और जफर (50) के पैरों में गोली लगी। उन्होंने कहा कि तीसरे आरोपी जावेद उर्फ करिया ने इस दौरान भागने की कोशिश की, लेकिन उसका पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से जानवरों को काटने के उपकरण बरामद किए हैं। उसने कहा कि वे जिन मवेशियों को काटने के लिए लाए थे, वे पास के खेतों में घूमते हुए मिले।
एसपी ने कहा कि खान के खिलाफ 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि जफर और जावेद पर 14-14 मामले हैं, जिनमें तीन गंभीर मामले भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं आनन्द वैभव शफीक
शफीक