उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कार पलटने से दो व्यक्तियों की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कार पलटने से दो व्यक्तियों की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - August 11, 2023 / 12:13 PM IST,
    Updated On - August 11, 2023 / 12:13 PM IST

उन्नाव (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) जिले के मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा गांव के समीप शुक्रवार को तड़के एक कार के पलटने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पर एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार पलट गई।

पुरवा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक सिंह बताया कि इस घटना में लखनऊ के शांति नगर निवासी विपिन यादव (28) और छोटू उर्फ मोहित (27) की मौके पर ही मौत गई, जबकि तीन व्यक्ति- पंकज, राजवीर और विवेक घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं राजेंद्र सुरभि

सुरभि