मथुरा के दो व्यापारियों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज

मथुरा के दो व्यापारियों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 16, 2022 / 01:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मथुरा (उप्र), 15 मई (भाषा) गोवर्धन पहाड़ी से गिरिराज शिला को ऑनलाइन बेचने का प्रयास कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने यहां दो दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पर्वतीय क्षेत्र से एकत्रित एक प्रकार की चट्टान ‘‘गिरिराज शिला’’ को हिंदू पवित्र मानते हैं। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गौरव कुमार त्रिपाठी ने कहा, ‘‘गोवर्धन पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।’’

अधिकारियों ने कहा कि धवल सचदेवा स्टोर और वृंदावन स्टोर के मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर एक विज्ञापन दिया था, जिसमें पवित्र चट्टान के एक टुकड़े की कीमत 4,000 रुपये बताई गई थी।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना