सोनभद्र/सहारनपुर (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) पुलिस ने सोनभद्र और सहारनपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ों के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पिछले माह एक व्यक्ति को गोली मारने के आरोपी एवं 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस (निवासी बाघी थाना नौगढ़, जनपद चंदौली) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि प्रिंस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया।
मिश्रा ने बताया कि तीन जुलाई को राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जब रविवार को हिनौता रोड पर रोका तो उसने पुलिस बल पर गोलीबारी कर दी।
सीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में आरोपी प्रिंस गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रिंस के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
इस बीच, सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने रविवार को बताया कि जनकपुरी पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित एक आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि शनिवार की रात जनकपुरी थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी के खाली भूखंड के पास एक संदिग्ध को देखकर जब पुलिसकर्मी उसके पास जाने लगे तो उसने उन पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
बिंदल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान छजपुरा गांव निवासी नसीम के रूप में की गई है जो गोकशी के मामले में वांछित था तथा उसके विरुद्ध गोकशी एवं अन्य अपराधों में चार मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि नसीम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं आनन्द प्रशांत सिम्मी
सिम्मी