पीलीभीत (उप्र), 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के टनकपुर हाईवे स्थित गौहनिया तालाब के बीचों बीच कार समेत डूब रहे चालक को दो राहगीरों ने अदम्य साहस दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर बचा लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि एक कार तालाब में गिर गई थी और दो साहसी युवकों के सहयोग से कार को निकाल कर घायल कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के टनकपुर राजमार्ग पर कांशीराम बारात घर के पास हुई, जब सुनगढ़ी मोहल्ले के शुभम तिवारी (25) द्वारा चलाई जा रही एक कार नियंत्रण खो बैठी और गौहनिया तालाब में गिर गई।
अधिकारियों के अनुसार चारों खिड़कियों के शीशे बंद होने के कारण कार तेज़ी से डूबने लगी और चालक शुभम फंस गया, 15 मिनट तक कई प्रयासों के बावजूद, वह बाहर नहीं निकल सका और अंततः बेहोश हो गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तालाब की गहराई के कारण कोई भी उसमें कूदने से बच रहा था। उन्होंने बताया कि ऐसे नाजुक मौके पर, चिड़िया दाह गांव के एक स्थानीय मछुआरे, शब्बीर ने अपनी छोटी नाव तालाब में खेकर डूबती हुई कार तक पहुंचाई।
उन्होंने बताया कि उसने खिड़की तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की। उसकी नाव पलट गई, फिर भी शब्बीर ने हार नहीं मानी और शुभम को बाहर निकालने के लिए अपना प्रयास जारी रखा। स्थिति को देखते हुए, एक अन्य राहगीर दिनेश कुशवाहा शब्बीर की मदद के लिए तालाब में कूद गया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों ने मिलकर शुभम को बचा लिया और उसे सुरक्षित निकाल लिया। शुभम को घटनास्थल पर ही सीपीआर दिया गया और फिर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पीलीभीत के उप ज़िलाधिकारी (नगर) विजयवर्धन तोमर और पुलिस व दमकल विभाग सहित क्षेत्रीय अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए। तोमर ने कहा, ‘शब्बीर और दिनेश ने ड्राइवर को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय दिया है।’
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन