Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 05:33 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

हरदोई: हरदोई जिले में कटरा-बिल्हौर मार्ग पर रविवार को एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: Lormi News: बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाने वाली प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ‘ऐसा भेदभाव बर्दाश्त नहीं’

पुलिस के अनुसार सांडी की ओर से आ रहे बाइक सवारों को कुथलुपुर गांव के पास बिलग्राम की ओर से जा रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप (27) और जुगुल किशोर (40) निवासी ग्राम सखेड़ा, थाना सांडी के रूप में हुई है।

Read More: Dewas Double Murder: मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।