उप्र : ट्रक और कार की टक्कर में महिला समेत दो लोगों की मौत

उप्र : ट्रक और कार की टक्कर में महिला समेत दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 11:56 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), छह अक्टूबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के रामराज क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक और कार की टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के रामराज थाना क्षेत्र में बिजनौर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के पास आज एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

क्षेत्राधिकारी यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि मृतकों की पहचान बिजनौर निवासी 28 वर्षीय लुक्शे और 26 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है, जबकि मयंक और रिया को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आया है। ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

भाषा सं सलीम मनीषा

मनीषा