टेंट हाउस की दुकान में लगी भीषण आग, ऊपर बने मकान तक पहुंची आग की लपटें, दो महिला की मौत

टेंट हाउस की दुकान में लगी भीषण आग, उपर बने मकान तक पहुंची आग की लपटे, दो महिला की मौत! fire in Satish tent house

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 09:17 AM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 04:20 PM IST

गाजियाबाद। fire in Satish tent house उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक टेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग का इतना भयानक था कि दुकान के उपर घर तक भी पहुंच गया। मकान के अंदर रहे लोगों ने छत से कुदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है।

Read More: शिव कृपा दिलाने वाला आषाढ़ का गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महाउपाय 

fire in Satish tent house मिली जानकारी के अनुसार, घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी का है। यहां सतीश टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

Weather Update: प्रदेश में पड़ा केरल में मानसून के स्लो मूवमेंट का असर, इस दिन के बाद भीषण गर्मी से मिलेगी राहत 

उससे पहले ही आसपास के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान आग की लपटों में घिरे परिवार के 4 से 5 सदस्यों ने किसी तरह छत से कूदकर जान बचाई। जबकि दो महिलाओं की झुलसने से मौत हो गई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक