UP Road Accident News: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर हुई मौत

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 02:09 PM IST

UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।
  • तेज रफ़्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी जिसके चलते ये हादसा हुआ।

UP Road Accident News: बांदा: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार एक निजी बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर आज कितने बजे निकलेगा चांद? जानें पूजा का सही मुहूर्त और पूजन विधि 

मौके पर हुई दोनों की मौत

UP Road Accident News: ललितपुर जिले के सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नगर कोतवाली क्षेत्र की बिरधा पुलिस चौकी के नजदीक सागर से झांसी जा रही निजी बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। कुमार ने बताया कि दोनों युवकों गंगाराम (40) और राजेश (30) की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Anant Kumar Singh Mokama: टिकट फाइनल नहीं, पर कर दिया नामांकन का ऐलान… ‘छोटे सरकार’ अनंत कुमार बोले, ‘नीतीशे रहेगा 25 साल अउर सीएम’

बस छोड़कर फरार हुआ चालक

UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि बस चालक घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बस छोड़कर भाग गया। कुमार ने कहा कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।