बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर : दो युवकों की मौत

बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर : दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 6, 2023 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 6, 2023 / 08:08 AM IST

सुलतानपुर (उप्र) छह नवम्बर (भाषा) सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास ओवरब्रिज पर एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम शहर से अमहट की ओर जा रही सुलतानपुर डिपो की एक बस ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार युवकों संदीप शर्मा (32) और संतोष शर्मा (26) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने बस और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक अपनी मौसी के तेरहवीं संस्कार में शिरकत करके घर लौट रहे थे।

भाषा सं सलीम

सिम्मी

सिम्मी