अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), नौ जनवरी (भाषा) गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि कुलदीप राम (21) और उसका भांजा सूरज राम (23) शनिवार देर रात मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे, रास्ते में दुल्लहपुर क्षेत्र के बड़ागांव स्थित बिथरिया मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

भाषा सं. सलीम धीरज

धीरज