गोंडा (उप्र), 15 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से जा टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
कर्नलगंज की पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने बताया कि मुंडेरवा निवासी लवकुश (30) अपने रिश्तेदार सूरज पाठक (24) के साथ बुधवार की रात मोटरसाइकिल से अपने ससुराल बालपुर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि रास्ते में कर्नलगंज-गोंडा राजमार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गयी । उन्होंने बताया कि गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन