Road Accident In UP: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, 4 लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident In UP: कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 10:58 AM IST

CG Surajpur Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
  • इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
  • राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पांच लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।

कौशांबी: Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में रविवार तड़के बारातियों को लेकर लौट रही एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पिपरी थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे गुंगवा का बाग के पास हुई जब कार सवार लोग चायल कस्बे के आंबेडकर नगर इलाके में आयोजित एक शादी समारोह से प्रयागराज जिले के पुरा मुफ्ती क्षेत्र लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में कार के चालक ने एक अन्य वाहन से बचने की कोशिश की और उसकी कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकरायी।

यह भी पढ़ें: Domestic Gas Cylinder Price Today: 28 रुपए सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, आम जनता को बड़ी राहत, जानिए अब कितना देना होगा एक सिलेंडर के लिए

प्रयागराज और बलिया जिले के निवासी है मृतक

Road Accident In UP:  थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पांच लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि सभी को कौशांबी के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रयागराज जिले के पुरा मुफ्ती निवासी सुनील कुमार पटेल (35), रवि कुमार पटेल (38) और चांद बदन (36) और बलिया जिले के बटेरिया थाना क्षेत्र के निवासी विकास कुमार (38) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।