फतेहपुर कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत

फतेहपुर कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

फतेहपुर (उप्र), 27 सितंबर (भाषा) फतेहपुर जिला कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी की बीमारी से मौत हो गयी। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

फतेहपुर जिला कारागार के अधीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव का रहने वाला रामनाथ रैदास (60) हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में 30 अप्रैल 2022 से कारागार में बंद था।

उन्होंने बताया कि विचाराधीन कैदी रामनाथ हृदय और गुर्दे की बीमारी से पहले से ही ग्रसित था। उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। अकरम ने बताया कि तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे कानपुर के हैलट अस्पताल भेज दिया गया था, जहां से कुछ दिन पूर्व ही वह जेल वापस आया था।

कारागार अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात फिर से तबीयत बिगड़ी तो उसे तुरन्त जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत कैदी के परिजनों को घटना की सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. आनन्द प्रशांत

प्रशांत