मुजफ्फरनगर जिला जेल के विचाराधीन कैदी की बीमारी के चलते मौत

मुजफ्फरनगर जिला जेल के विचाराधीन कैदी की बीमारी के चलते मौत

  •  
  • Publish Date - December 27, 2022 / 11:01 AM IST,
    Updated On - December 27, 2022 / 11:01 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिला जेल के एक विचाराधीन कैदी की बीमारी के चलते मौत हो गयी। जेल प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा ने मंगलवार को यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी इजराइल (65) की सोमवार को यहां बीमारी के कारण मौत हो गई।

शर्मा ने कहा कि बीमार होने पर बंदी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह तपेदिक (टीबी) की बीमारी से पीड़ित था और दिल्ली, मेरठ के अस्पतालों में उसका इलाज हो रहा था।

उन्होंने बताया कि तीन जून 2022 से वह एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद से जेल में बंद था।

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि