Mami Ran away Bhanja: 6 बच्चों को छोड़कर भांजे के साथ फरार हुई शहजादी, पति लगा रहा थाने के चक्कर, एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार

Mami Ran away Bhanja: 6 बच्चों को छोड़कर भांजे के साथ फरार हुई शहजादी, पति लगा रहा थाने के चक्कर, एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहार

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 04:32 PM IST

Mami Ran away Bhanja: 6 बच्चों को छोड़कर भांजे के साथ फरार हुई शहजादी / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • 6 बच्चों की मां अपनी भांजे के साथ फरार
  • कीमती जेवरात और नकदी लेकर गई महिला
  • पुलिस कोतवाली को जांच और कानूनी कार्रवाई के निर्देश

उन्नाव: शहर के ‘उम्मीदों का शहर’ कॉलोनी में रहने वाले शख्स की सभी उम्मीदें खत्म होने के बाद उसने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है। दरअसल शख्स की पत्नी अपने 6 बच्चों को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई है। वहीं, अब पति अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग को लेकर दर दर की ठोकर खा रहा है और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है।

Read More: MP News: इस वेयरहाउस में चल रहा था मिलावटखोरी का खेल, गेहूं में मिट्टी मिलाकर समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी कर रहे थे पति-पत्नी, कलेक्टर ने लिया ये बड़ा एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पति पिछले एक महीने से कोतवाली से लेकर एसपी ऑफिस तक न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों को साथ लेकर वह अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक पत्नी और भांजे का कोई सुराग नहीं मिला।

पीड़ित पति की मानें तो 4 मई को उसकी पत्नी शहजादी अपने भांजे छोटू के साथ फरार हो गई है। पति का अरोप है कि शहजादी भांजे को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गई है और दोनों कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में बिदूर माता प्रसाद बिल्डिंग के पीछे रहते हैं।

Read More: Aishwarya Rai Cannes Film Festival Pic: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

पीड़ित पति ने बातया कि शिकायत में बताया गया कि शहजादी अपने साथ घर में रखा कीमती सामान भी ले गई। इनमें प्रार्थी की शादीशुदा बेटी साजिया के जेवर, बीस हजार रुपये नकद और उनकी मां के जेवरात शामिल हैं। पत्नी को ढूंढने की मांग हसीन के छह बच्चे हैं, जिनकी देखभाल वह अकेले कर रहे हैं। पत्नी के अचानक चले जाने से परिवार की स्थिति खराब हो गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने कोतवाली सदर पुलिस को तुरंत जांच करने और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि उनकी पत्नी को ढूंढा जाए, सारा सामान वापस दिलाया जाए और आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

मेरी पत्नी भांजे के साथ फरार हो गई है, क्या मैं FIR दर्ज कर सकता हूँ?

हाँ, पत्नी के भांजे के साथ फरार होने की स्थिति में आप संबंधित थाना या महिला थाना में एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। यदि पत्नी की सहमति के बिना भांजे ने उसे बहलाया-फुसलाया है, तो IPC की धाराओं में मुकदमा बन सकता है।

पत्नी के साथ घर का सामान और जेवर भी ले गई है, क्या पुलिस इसकी रिकवरी कर सकती है?

जी हां, पत्नी द्वारा जेवरात और नकदी ले जाने की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस छानबीन कर सकती है और बरामदगी के लिए प्रक्रिया शुरू कर सकती है।

अगर मेरी पत्नी बालिग है तो क्या वह अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है?

यदि पत्नी बालिग और मानसिक रूप से सक्षम है, तो वह अपनी मर्जी से रह सकती है। लेकिन यदि उसने धोखे से सामान या बच्चों को छोड़ा है, तो पति को कानूनी रास्ता अपनाने का अधिकार है।

मैं अपनी पत्नी को वापस लाना चाहता हूं, क्या कोर्ट मदद कर सकती है?

अगर मामला आपसी सहमति का नहीं है तो पति कोर्ट में रिट याचिका या हबियस कॉर्पस दायर कर सकता है, खासकर अगर पत्नी को जबरन ले जाया गया हो।

पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कैसे करें अगर उसने बच्चों को छोड़ दिया है?

यदि मां ने नाबालिग बच्चों को बिना देखभाल के छोड़ दिया, तो पति चाइल्ड वेलफेयर एक्ट और गार्जियनशिप के तहत कार्रवाई कर सकता है, साथ ही पत्नी के खिलाफ उपेक्षा का मामला भी बन सकता है।