Mami Ran away Bhanja: 6 बच्चों को छोड़कर भांजे के साथ फरार हुई शहजादी / Image Source: Screengrab
उन्नाव: शहर के ‘उम्मीदों का शहर’ कॉलोनी में रहने वाले शख्स की सभी उम्मीदें खत्म होने के बाद उसने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई है। दरअसल शख्स की पत्नी अपने 6 बच्चों को छोड़कर भांजे के साथ फरार हो गई है। वहीं, अब पति अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग को लेकर दर दर की ठोकर खा रहा है और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पति पिछले एक महीने से कोतवाली से लेकर एसपी ऑफिस तक न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों को साथ लेकर वह अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक पत्नी और भांजे का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित पति की मानें तो 4 मई को उसकी पत्नी शहजादी अपने भांजे छोटू के साथ फरार हो गई है। पति का अरोप है कि शहजादी भांजे को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर गई है और दोनों कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में बिदूर माता प्रसाद बिल्डिंग के पीछे रहते हैं।
पीड़ित पति ने बातया कि शिकायत में बताया गया कि शहजादी अपने साथ घर में रखा कीमती सामान भी ले गई। इनमें प्रार्थी की शादीशुदा बेटी साजिया के जेवर, बीस हजार रुपये नकद और उनकी मां के जेवरात शामिल हैं। पत्नी को ढूंढने की मांग हसीन के छह बच्चे हैं, जिनकी देखभाल वह अकेले कर रहे हैं। पत्नी के अचानक चले जाने से परिवार की स्थिति खराब हो गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने कोतवाली सदर पुलिस को तुरंत जांच करने और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि उनकी पत्नी को ढूंढा जाए, सारा सामान वापस दिलाया जाए और आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्नाव से सनसनीखेज मामला
6 बच्चों की माँ अपने ही भांजे संग फरार, पीड़ित पति न्याय के लिए दर-दर भटक रहाउन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 44 साल की महिला अपने ही सगे भांजे के साथ फरार हो गई है — और वह भी अपने… pic.twitter.com/dXfhce2heU
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 22, 2025