भदोही, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक तेज रफ्तार कार के कंटेनर से टकरा जाने के कारण कार में सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने यहां बताया कि वाराणसी जिले के गिलट बाजार निवासी विनय श्रीवास्तव (35) अपनी पत्नी श्रेया (28), बहन श्वेता (44), सीमा देवी (45) और उसके 10 वर्षीय बेटे जयेश को लेकर प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में औराई थाना क्षेत्र के इटवा गांव के पास आगे जा रहे एक कंटेनर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से उनकी कार कंटेनर से पीछे से जा टकराई और लगभग आधी कार कंटेनर के नीचे घुस गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में विनय श्रीवास्तव और उनकी बहन श्वेता की मौके पर मौत हो गई। आस-पास के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त हुई कार से सीमा देवी, जयेश और श्रेया को बाहर निकाला और अस्पताल ले आये। तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि विनय और श्रेया की शादी 25 नवंबर को हुई थी।
चावड़ा ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और सीसीटीवी की मदद से कंटेनर चालक का पता लगाया जा रहा है।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत