शाहजहांपुर: UP Rape News: जिले के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने के आरोपी रिक्शा चालक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी आसिफ (22) कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा को पिछले एक साल से स्कूल पहुंचाता था। 15 जुलाई को वह छात्रा को स्कूल ले जाने के बजाय बाड़ी गांव के पास जंगल में ले गया और शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने छात्रा की कथित तौर पर पिटाई भी की।
Read More : MP IPS Transfer : IPS अफसरों का ट्रांसफर, बदले गए यहां के एसपी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
UP Rape News: उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस घटना के बारे में घर में किसी को जानकारी देने पर पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी भी दी। इसी डर के कारण छात्रा ने घर में किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं दी, लेकिन गुमसुम रहने लगी जिसके बाद मां द्वारा जोर देकर पूछने पर उसने इस घटना की जानकारी दी। द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।