लखनऊ, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को एक व्यक्ति ने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पुत्तन लाल शर्मा (55) के रूप में हुई है और उसके भाई ने रविवार शाम को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शर्मा के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सलीम जितेंद्र
जितेंद्र