UP News: मेला देखने आए लोगों के साथ हो गया खेला…! पुलिस ने लोगों पर क्यों बरसाई लाठियां, यहां जानें पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - October 6, 2023 / 10:56 AM IST,
    Updated On - October 6, 2023 / 10:56 AM IST

UP News: झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल इस वीडियों में दिख रहा है कि पुलिस  कुछ लोगों पर जमकर लाठियां बरसा रही है। जिसको जो खाली जगह मिल रही है। वो उस जगह पर छिपने की कोशिश कर रहा है। ताकि पुलिस की मार से बचा जा सके।

यह भी पढ़ेंः Bhind News: रेत माफियाओं ने दिखाई दबंगई, पुलिसकर्मियों से की मारपीट, हमले में तीन हुए चोटिल

जानकारी के मुताबिक, घटना उत्तर प्रदेश के जिले झांसी के मऊरानीपुर में लगे प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के डर से लोग भाग रहे हैं। हालांकि पूरा मामला क्या है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस के बाउंसरों ने बेल्ट से मेले में मौजूद लोगों को पीट रहे हैं। वहीं एक युवक को आंख में डंडा लगा है। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

यह भी पढ़ेंः Electricity workers strike: प्रदेश में बन सकती है ब्लैक आउट की स्थिति, एस्मा के बाद भी नहीं मान रहे बिजली कर्मचारी 

बता दें कि यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने है तब से ही लॉ एंड आर्डर को लेकर पुलिस और प्रशासन एक दम मुस्तैद है। कोई अराजक तत्व इधर- उधर की हरकत नहीं कर सकता, अगर करता भी है तो पुलिस उसके हिसाब से कार्रवाई की जाती है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक