UP News: हर मंडल मुख्यालय में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, बीजेपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सभी गांवों में खेल मैदान की घोषणा

UP News: हर मंडल मुख्यालय में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज, बीजेपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सभी गांवों में खेल मैदान की घोषणा

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 10:35 PM IST

UP News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • "योगी सरकार का बड़ा ऐलान
  • अब हर मंडल में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज
  • आपके गांव में भी होगा खेल मैदान

गोरखपुर: UP News:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर मंडल मुख्यालय में एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनवाने का ऐलान करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिये प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेल स्पर्धा-2025 के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिले स्तर पर बड़ा स्टेडियम बनवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ-साथ हर मंडल मुख्यालय में एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाया जाएगा।

हर मंडल मुख्यालय में बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज (Yogi Adityanath announcement)

वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में खेलों के मूलभूत ढांचे को लगातार मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में बेलीपार के पास एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने जा रहा है तथा गोरखपुर के क्षेत्रीय स्टेडियम का भी 63 करोड़ रुपये की लागत से नवोद्धार हो रहा है। साथ ही वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में भी बेहतरीन स्टेडियम बन रहा है। आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का सत्र शुरू हो चुका है और अब सरकार की तैयारी हर मंडल मुख्यालय में स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की है।

UP News:  मुख्यमंत्री ने बताया कि वह जल्द ही गोरखपुर महानगर की सभी संस्थाओं के साथ बैठक करने वाले हैं और उस बैठक में संस्थाओं से आह्वान किया जाएगा कि वे एक-एक खेल को आगे बढ़ाने के लिये उन्हें अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि कुछ सहयोग वे करें और कुछ सरकार करेगी तथा खिलाड़ियों को तराशने के लिये अच्छे कोच रखे जाएंगे जिससे बच्चों को खेल के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में खेल के मैदान और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य तीव्र गति से जारी है।

कार्यक्रम को प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री संजय निषाद और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने भी सम्बोधित किया।विधायक खेल स्पर्धा के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने 74 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखा।

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज कब बनवाने का ऐलान किया?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि हर मंडल मुख्यालय में एक स्पोर्ट्स कॉलेज बनवाया जाएगा।

गोरखपुर में किस स्थान पर नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाएगा?

गोरखपुर में बेलीपार के पास नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए क्या कदम उठाने का उल्लेख किया?

मुख्यमंत्री ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अच्छे कोच रखे जाएंगे और बच्चों को खेलों के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाएगा।