उप्रः पीएसी के जवान ने आत्महत्या की

उप्रः पीएसी के जवान ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - October 29, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - October 29, 2023 / 02:20 PM IST

फर्रुखाबाद, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) के एक जवान ने रविवार तड़के अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, हाथरस के मुरसान नगला का रहने वाला 27 वर्षीय सचिन कुमार जिले में हो रहे एक समारोह के सिलसिले में ड्यूटी पर तैनात था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह सचिन के साथ तैनात अन्य कर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और पाया कि सचिन ने अपने सिर में गोली मार ली है।

अधिकारी के मुताबिक, सचिन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

एसपी विकास कुमार के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि पीएसी जवान ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा

सं राजेंद्र पारुल

पारुल