शाहजहांपुर (उप्र), तीन दिसम्बर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति को पुलिस जांच और टोल टैक्स से बचने के लिए अपनी कार पर कथित रूप से ‘राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिन्ह’ और ‘भारत सरकार’ लिखकर घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को पीटीआई.भाषा को बताया कि थाना कटरा निवासी रजत शर्मा ने आरोपी कलीम खान पर मंगलवार रात में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा था कि कलीम ने उसे मारने के उद्देश्य से गला दबा दिया जिसके चलते वह बेहोश हो गया।
उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह एक कार में बैठा मिला जिसकी नंबर प्लेट पर ‘भारत सरकार’ लिखा था एवं राष्ट्रीय प्रतीक ‘अशोक चिन्ह’ लगा हुआ था।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से जब इस संबंध में पूछताछ की गयी तो वह इस संबंध में कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा पाया।
राजेश द्विवेदी ने पूछताछ के आधार पर बताया कि आरोपी ने नंबर प्लेट पर ‘भारत सरकार’ और राष्ट्रीय प्रतीक ‘अशोक चिन्ह’ इसलिए लगवाया था कि उसकी कार देखते ही टोल प्लाजा वाले उससे शुल्क नहीं लेते थे तथा पुलिस भी उसकी कार को जांच के लिए रोकती नहीं थी और सीधे जाने देती थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को बुधवार को भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भाषा सं जफर
राजकुमार नरेश
नरेश