उप्र:खुद को सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट बता ठगी करने के मामले में बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

उप्र:खुद को सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट बता ठगी करने के मामले में बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 13, 2023 / 09:13 AM IST,
    Updated On - January 13, 2023 / 09:13 AM IST

बुलंदशहर (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में पुलिस ने खुद को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का डिप्टी कमांडेंट बताने और नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से पैसे ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि खुद को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का डिप्टी कमांडेंट बताने और एक युवक से पैसे ठगने के आरोप में भूपेंद्र सिंह को डिबाई पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि सिंह सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही है। उसे वर्ष 2019 में बर्खास्त किया गया था। उसने अपने साथियों के साथ डिबाई क्षेत्र के एक बेरोजगार से सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए थे और युवक के पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

भाषा सं सलीम निहारिका

निहारिका

निहारिका