उप्र एसटीएफ ने कोलकाता में सात करोड़ रुपये की आभूषण लूट के सिलसिले में दो को गिरफ्तार किया

उप्र एसटीएफ ने कोलकाता में सात करोड़ रुपये की आभूषण लूट के सिलसिले में दो को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 08:17 PM IST

लखनऊ, 24 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पिछले महीने कोलकाता में एक आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट के सिलसिले में एक कुख्यात गैंगस्टर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सोने और हीरे के आभूषणों के साथ-साथ 20 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।

एसटीएफ ने बुधवार को एक बयान में बताया कि आरोपियों की पहचान जौनपुर जिले के केराकत थाना अंतर्गत बेहड़ा गांव निवासी आदर्श सिंह बेहड़ा और वाराणसी जिले के चोलापुर थाना अंतर्गत दानागंज गांव निवासी सूरज सेठ के रूप में हुई है।

इसके मुताबिक, आरोपियों को मंगलवार को आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया।

बयान में बताया गया है कि उनके कब्जे से जब्त की गई वस्तुओं में 20 लाख रुपये नकद, हीरे की 12 अंगूठियां, सोने की एक अंगूठी, हीरे का एक हार, दो मोबाइल फोन और लूटे गए पैसों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल शामिल है।

इसके अनुसार, तीन अगस्त को, छह हथियारबंद डकैतों ने हुगली ज़िले (पश्चिम बंगाल) के चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के दानकुनी थाना अंतर्गत तिन मुखर्जी रोड स्थित ‘सोहन गोल्ड एंड डायमंड ज्वैलरी शॉप’ पर धावा बोल दिया।

एसटीएफ ने बताया कि गिरोह ने कर्मचारियों और ग्राहकों पर हमला किया और लगभग 5-6 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण लूटकर फरार हो गए, जिनकी कीमत लगभग सात करोड़ रुपये आंकी गई है।

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दानकुनी थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, यह सामने आया कि बिहार और उत्तर प्रदेश के पेशेवर अपराधी इसमें शामिल थे।

भाषा जफर नोमान

नोमान