उप्र: पटाखों की चिंगारी से लगी आग में दो कारें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

उप्र: पटाखों की चिंगारी से लगी आग में दो कारें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 04:49 PM IST

गोरखपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की एक कॉलोनी में एक पार्क के पास पटाखे की चिंगारी से आग लगने के कारण एक सीएनजी वाहन सहित दो कारें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, बच्चे बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे पार्क के पास पटाखे जला रहे थे कि तभी एक जलता हुआ पटाखा पार्किंग क्षेत्र में जा गिरा, जिससे एक पुरानी कार में आग लग गई और आग जल्द ही पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी तक फैल गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे।

अधिकारियों ने बताया कि घने धुएं और लपटों के उठने से इलाके में दहशत फैल गई।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सीएनजी कार का ईंधन टैंक जरूरत से ज़्यादा गर्म हो गया था लेकिन दमकल विभाग की समय पर प्रतिक्रिया के कारण बड़ा विस्फोट टल गया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पहली गाड़ी शिव नारायण राम नाम के व्यक्ति की पत्नी वीणा आनंद की थी और सड़क निर्माण कार्य की वजह से उसे पार्किंग में खड़ा किया गया था जबकि दूसरी कार लगभग दो साल से उसी जगह पर लावारिस खड़ी थी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र