उप्र: खंड शिक्षाधिकारी समेत दो लोग रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उप्र: खंड शिक्षाधिकारी समेत दो लोग रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 06:50 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 06:50 PM IST

शाहजहांपुर, 22 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की एक टीम ने सोमवार को एक प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति के मामले को रफा-दफा करने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक खंड शिक्षा अधिकारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि कलान थाना क्षेत्र के देवगढ़ प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक डब्लू कुमार एक दिन ड्यूटी से गैर हाजिर रहे थे और उनकी अनुपस्थिति को छुट्टी में बदलने के लिए सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी सतीश मिश्रा ने उनसे पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि इससे परेशान होकर पीड़ित ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की थी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद टीम ने एक योजना के तहत खंड शिक्षाधिकारी सतीश मिश्रा तथा सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह को कलान क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर सोमवार दोपहर बाद पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र