उप्र : बलिया में ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उप्र : बलिया में ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 07:38 PM IST

बलिया, 11 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने लोगों को कथित तौर पर रुपये व नौकरी के साथ आवास का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने और उन पर हिन्दू देवी-देवताओं की प्रतिमा तोड़ने का दबाव डाल रहे एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के किड़िहरापुर गांव के हरिकेवल ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोसी मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर (लखनौर) गांव के आलोक कुमार (27) द्वारा गांव में शुक्रवार को ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और ईसाई धर्म अपनाने पर रुपये और नौकरी के साथ आवास मिलने का प्रलोभन दिया जा रहा है।

आलोक लोगों पर हिन्दू देवी-देवताओं की प्रतिमा तोड़ने का दबाव भी डाल रहा था।

भीमपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हितेश कुमार ने बताया कि हरिकेवल की तहरीर के आधार पर आलोक कुमार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 व 299 तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आलोक कुमार को शनिवार को किड़िहरापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत