उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 08:11 AM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 08:11 AM IST

उन्नाव (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) उन्नाव जिले में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना बांगरमऊ इलाके में जोजीकोट गांव के पास हुई जब एक डबल डेकर बस की टक्कर एक टैंकर से हो गई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसबी शिरोडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जिनमें 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हादसे में 19 अन्य लोग घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

भाषा जफर खारी

खारी