उत्तर प्रदेश: स्कूल बस-डंपर की टक्कर में बस चालक और खलासी की मौत

उत्तर प्रदेश: स्कूल बस-डंपर की टक्कर में बस चालक और खलासी की मौत

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 07:53 PM IST

प्रतापगढ़, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार को एक स्कूल बस और डंपर के बीच हुई टक्कर में बस चालक व खलासी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना कोहडौर थानाक्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर धरौली मधुपुर वार्ड के निकट हुई।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जयपुरिया स्कूल का बस चालक राजित राम यादव (48) परिचालक शिवमूर्ति तिवारी (60) के साथ सुबह स्कूली बच्चों को लेने जा रहा था कि तभी मधुपुर वार्ड के निकट टोल प्लाजा के पास स्कूल बस और डंपर के बीच हुई टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्साकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया।

पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र