उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश के समर्थन में नारेबाजी को लेकर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश: मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश के समर्थन में नारेबाजी को लेकर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 06:48 PM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 06:48 PM IST

बुलंदशहर (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश के समर्थन में नारे लगाने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात गाजियाबाद में पुलिस से मुठभेड़ में मारे गये 50 हजार रुपये के कुख्यात इनामी बदमाश बलराम का शव रविवार को अंतिम संस्कार के लिये उसके पैतृक गांव जहांगीराबाद लाया गया था।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वहां एकत्रित भीड़ में कुछ युवकों ने बलराम के समर्थन में नारे लगाए।

अधिकारी ने बताया कि नारेबाजी एक वीडियो वायरल हो गया, जिसका संज्ञान लेते हुए जहांगीराबाद थाने में सुंसगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि वीडियो में नारेबाजी करते दिख रहे युवकों की पहचान की जा रही है, जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिंह ने कहा कि हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई जघन्य मामलों में वांछित बलराम कुख्यात अनिल दुजाना गिरोह का सक्रिय सदस्य था।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब