अलग होना नहीं था मंजूर, ​फिर एक दिन सूनसान जगह में किया ये काम, लड़के-लड़की को इस हालत में देख लोगों के उड़ गए होश

  lovers couple Suicide :  शामली जिले में रविवार को एक युगल के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 11:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Boyfriend steals iPhone to gift girlfriend

मुजफ्फरनगर (उप्र),  lovers couple Suicide :  उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रविवार को एक युगल के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों के आपस में प्रेम संबंध थे और उनके आत्महत्या करने की आशंका है ।

यह भी पढ़ें : School Closed: राजधानी समेत कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

lovers couple Suicide :  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि दोनों के शव झिनझाना इलाके के खेड़ा भाह गांव में रविवार शाम को पेड़े से लटके मिले।

उन्होंने बताया कि प्राथिमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि लड़के और लड़की की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें :  राजधानी के सबसे बड़े मॉल में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटे 1122 लोग, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दिया ये आदेश

और भी है बड़ी खबरें…